कोलकाता : कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी ने पत्नी रत्ना चटर्जी से चल रहे विवाह विच्छेद मामले की सुनवाई करने वाले जज को ही बदलने की मांग कर डाली है।
अदालत सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शोभन चटर्जी ने एक आवेदन कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष किया है। इसमें उन्होंने उस जज को बदलने की मांग की है जो उनकी और उनकी पत्नी के विवाह विच्छेद के मामले की सुनवाई कर रहे हैं। वजह के तौर पर उन्होंने लिखा है कि इस मामले में पत्नी के खिलाफ चल रहे तलाक के केस में उनके अधिवक्ता ने कई सारे ऐसे तथ्य न्यायालय के समक्ष रखे हैं जो काफी महत्वपूर्ण हैं लेकिन सुनवाई के दौरान उन तथ्यों और दस्तावेजों को सटीक तरीके से पंजीकृत नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने अपनी चिट्ठी में दावा किया है कि जो जज उनके विवाह विच्छेद के मामले की सुनवाई कर रहे हैं वे पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं और मामले की सुनवाई के दौरान घोर लापरवाही बरत रहे हैं। इसलिए उनके मामले की सुनवाई किसी और जज को सौंपी जानी चाहिए। हालांकि कोर्ट ने फिलहाल उनके आवेदन पर गौर नहीं किया है।
इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए गुरुवार को जब रत्ना चटर्जी से संपर्क किया गया तब उन्होंने कहा कि शोभन को इस बात का एहसास है कि वह विवाह विच्छेद का केस हारने वाले हैं इसलिए ऐसी चिट्ठियां लिख रहे हैं। इसका कोई लाभ होने वाला नहीं है। किसी भी जज से सुनवाई हो उनकी हार सुनिश्चित है क्योंकि वह गलत रास्ते पर हैं।
विवाह विच्छेद मामले की सुनवाई किसी और जज को सौंपी जानी चाहिए : शोभन
