कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के सभी हिंदी भाषी लोगों को एक साथ लाने के लिए एक खुला मंच बनाने के उद्देश्य से पार्टी के हिंदी प्रकोष्ठ की संरचना को सोमवार को औपचारिक रूप दिया।तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिनेश त्रिवेदी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज (सोमवार) हिंदी दिवस है और इस दिन प्रकोष्ठ की संरचना को औपचारिक रूप देने का फैसला किया गया है, जो 2011 में ममता बनर्जी के सत्ता में आने के बाद से अनौपचारिक तरीके से काम कर रहा था।प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नियुक्त किये गये त्रिवेदी ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी भाषाओं को फूलों के गुलदस्ते के रूप में देखती हैं और राज्य ने विभिन्न प्रकार की भाषा बोलने वाले लोगों के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं।त्रिवेदी ने कहा कि प्रकोष्ठ जमीनी स्तर पर हिंदी को मजबूत करेगा।
तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के हिंदी प्रकोष्ठ की संरचना को औपचारिक रूप दिया
