-डेरेक की ट्वीट को कई नेताओं ने की रिट्वीट
कोलकाता : भाजपा को 2021 के विधानसभा चुनाव में मात देने के लिए जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर दे रही सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने अब भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन नम्बर जारी करने की मांग की है। पार्टी ने कहा है कि दीदी के बोलो कैंपेन के माध्यम से लोग सीधे ममता बनर्जी संग संपर्क साध कर अपनी शिकायतें या सुझाव पहुंचा पा रहे हैं। अब भाजपा को भी चाहिए कि वह मोदी का नम्बर जारी करे जिससे बंगाल के लोग सीधे-सीधे उनसे संपर्क साध सकें। इस बारे में पार्टी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर भाजपा सदस्या अभियान के प्रभारी व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। वहीं, डेरेक के ट्वीट को तृणमूल के कई वरिष्ठ नेताओं व सांसदों ने रिट्वीट कर भाजपा से मोदी का फोन नम्बर जारी करने की मांग की। मिमी व नूसरत सब कई सांसदों ने डेरेक के ट्वीट को रिट्वीट भी किया है।
डेरेक ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल की जनता दीदी के बोलो कैंपेन के साथ जुड़ कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक अपनी शिकायतों व सुझाव पहुंचा रहे हैं। कैंपेन काफी सफलता हो रहा है। लेकिन भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नम्बर कब जारी करेगी? मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए शिवराज सिंह चौहान ने दीदी के बोलो कैंपेन पर तंज कसते हुए कहा था कि लोगों को चाहिए कि वे दीदी से नहीं बल्की मोदी से बोलें। उन्होंने आरोप लगाया था कि दीदी से बोल कर कुछ नहीं होगा। इसके बाद ही शिवराच पर तंज कसते हुए डेरेक ने ट्वीट किया कि ठीक कहा, भाजपा को चाहिए कि वह मोदी का फोन नम्बर जारी करे जिससे लोग सीधे-सीधे उनसे संपर्क साध सकें। इस बीच राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि दीदी के बोलो कैंपेन को शुरू में गंभीरता से नहीं लेने का खामियाजा विपक्षी दलों को उठाना पड़ सकता है। विशेष कर भाजपा को जो 2021 में तृणमूल कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने का सपना देख रही है। इस बारे में उनका मत है कि दीदी के बोलो कैंपेन का असली उद्देश्य लोगों की शिकायतें व सुझाव सुनना ही नहीं है, बल्की इसके माध्यम से प्रशांत किशोर बंगाल के मतदाताओं का डाटा भी तृणमूल के लिए तैयार कर रहे हैं जिसमें पार्टी अब तक शून्य की स्थिति में थी। ये डाटा भविष्य के सभी चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के लिए अहम साबित होंगे। इस बीच दीदी के बोलो कैंपेन को सफल बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विधायक, मंत्री व सांसद जोरशोर से प्रचार में जुटे हैं। रविवार को कैंपेन संचालकों की ओर से हुगली के मोकचुरा बीवी की एक कहानी शेयर की है जिसकी बेटी के पति का देहांत हो गया था। रहने के लिए उनके पास कोई आवास नहीं था। कहा जा रहा है कि दीदी की ओर से आर्थिक मदद मिलने से उसने अपना पक्का घर बनवाया।