भ्रष्टाचार की जननी है तृणमूल, जनता चाहती है बंगाल में बदलाव : जेपी नड्डा

बीरभूम : बंगाल का किला फतह करने के लिए भाजपा ने पूरी तरह कमर कस ली है। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को नदिया जिले के नवद्वीप से भाजपा की परिवर्तन यात्रा को शुरू करने के बाद तीन दिनों के भीतर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को एक बार फिर बंगाल के दौरे पर पहुंचे। इस दिन, उन्होंने बीरभूम जिले के तारापीठ और झाडग़्राम जिले से दो और परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और ममता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए फिर हुंकार भरी।

ममता को न मां की चिंता, न माटी से प्यार और न ही मानुष की चिंता जबकि मोदी के दिल में बसा बंगाल

तारापीठ से दूसरी परिवर्तन यात्रा को रवाना करने से पहले सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने करारा हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी को न मां की चिंता है, न माटी से प्यार है और न ही मानुष की चिंता है। उनको केवल तानाशाही से मतलब है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बंगाल बसा है। उन्होंने तृणमूल को भ्रष्टाचार की जननी बताया और कहा कि बंगाल के जागरूक लोग राज्य में बदलाव चाहते हैं और अब यहां असली परिवर्तन होने जा रहा है। नड्डा ने ममता सरकार पर बंगाल की संस्कृति को खत्म करने का भी आरोप लगाया और कहा कि तृणमूल बंगाल को लगातार बर्बाद करने में जुटी है।

भाजपा स्थापित करेगी बंगाल की संस्कृति

इसके बाद, नड्डा ने शाम को झाड़ग़्राम से तीसरी परिवर्तन यात्रा को रवाना करने से पहले सभा में भी ममता पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तृणमूल की ओर से जिस भाषा का प्रयोग हो रहा है, वह बंगाल की संस्कृति नहीं है। बंगाल की संस्कृति को भाजपा फिर से स्थापित करेगी और यहां के महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर बंगाल आगे बढ़ेगा। नड्डा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी ममता को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि चक्रवात अम्फान के बाद केंद्र की ओर से अब तक 2,775 करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन तृणमूल के लोगों ने सब खा लिया। कोरोना काल में गरीबों के लिए जो अनाज भेजा गया, उसे भी खा लिया। उन्होंने तृणमूल को भ्रष्टाचार की जननी बताया और कहा कि इसकी नेता ममता बनर्जी हैं। जनता कभी उन्हें माफ नहीं करेगी।

तारापीठ मंदिर में की पूजा, मां से लिया आशीर्वाद

नड्डा ने देश के प्रमुख शक्तिपीठों में एक तारापीठ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। मां तारा का आर्शीवाद लेने के बाद उन्होंने परिवर्तन यात्रा को रवाना किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा बंगाल के घर-घर जाएगी, लोगों को जागरूक करेगी और उन्हें साथ लेकर बंगाल में असली परिवर्तन करेगी।बॉक्स में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *