हावड़ा के बागनान में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या

अज्ञात नंबर से फोन आने के बाद देर रात को घर से बाहर गया था तृणमूल नेता

बिल्कुल सामने से मारी गई है गोली

हावड़ा : जिले के ग्रामीण क्षेत्र बागनान में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना सोमवार की रात को बागनान के बाइनान इलाके में हुई है। मृतक का नाम शेख असादुल रहमान (55) है। तृणमूल नेता बागनान के करिया गांव का रहने वाला था। मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे असादुल का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि शेख असादुल रहमान बागनान विधानसभा केंद्र के आमता स्थित बाइनान अंचल के तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। इस घटना को लेकर इलाके में राजनीतिक तनाव का आलम है। 

तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को असादुल को उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से फोन आया था। इसके बाद वह साइकिल लेकर घर से निकल पड़ा। देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिवार के लोग इसे लेकर चिंतित थे। वही मंगलवार सुबह राहगीरों ने उक्त इलाके में सड़क किनारे खून में लथपथ असादुल का शव पड़ा देखा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, असादुल को बिल्कुल सामने से गोली मारी गई थी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों का आरोप है कि असादुल की हत्या की गई है। इधर इस घटना को लेकर इलाके में तनाव फैल गया। स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क को ब्लॉक कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर स्थिति को संभालने पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।  

बागनान ग्रामपंचायत के प्रधान तापस हाजरा ने भी असादुल की हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि एक कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उक्त इलाका सुनसान रहता है। साथ ही, वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। माना जा रहा है कि असादुल से छिनताई कि कोशिश के तहत बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी होगी। जबकि अंदेशा यह भी है कि राजनीतिक रंजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है।

पुलिस मामले में संबंधित तमाम लोगों से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है। पुलिस इस घटना की जांच करते हुए असादुल के मोबाइल की कॉल लिस्ट चेक कर रही है। साथ ही बदमाशों की तलाशी के लिए अभियान चला रही है। बहरहाल इलाके में स्थित की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पीकेट बैठा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *