हावड़ा, समाज्ञा : बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में भागमभाग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे तृणमूल में लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही है। अब इसी कड़ी में, हावड़ा जिले के डोमजूर के विधायक राजीव बनर्जी ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष बिना बनर्जी को सौंपा। बता दें कि हाल ही में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि विधायक से भी इस्तीफा दे सकते हैं। शुक्रवार को सभी अटकलों को विराम देते हुए उन्होंने विधायक से इस्तीफा दे दिया। अब ऐसा माना जा रहा है कल वह पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे सकते हैं और आने वाले रविवार को हावड़ा के डुमुरजला में शाह के सभा के दौरान भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
ममता के एक और सिपाही ने छोड़ा तृणमूल का दामन, विधायक पद से दिया इस्तीफा
