काम दिलाने के बहाने अभियुक्त ने घर पर बुलाया था पीड़िता को
पीड़िता से की गई मारपीट
अभियुक्त और एक नाबालिग गिरफ्तार
हावड़ा : निश्चिंदा में एक युवती का हाथ-पैर बांधकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। वही युवती इज्जत बचाने के लिए कमरे की खिड़की से कूद गयी। आस-पास के लोगों की मदद से युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना निश्चिंदा थाना अंतर्गत बेलूड़ चंदमारी नेताजीनगर इलाके में घटी। अभियुक्त युवक का नाम सुबीर दलुई है। पीड़ित युवती हावड़ा के अदिसप्तग्राम की रहने वाली है।
जानकारी के अनुसार, अभियुक्त सुबीर दलुई मार्बल फिटिंग मिस्त्री का काम करता है। वह चंदमारी नेताजीनगर इलाके में पिछले 2 सालों से एक दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर घर लेकर रहता है। उसने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी को बच्चों के साथ मायके भेज दिया। इसके बाद सोमवार को सुबीर ने काम दिलाने के बहाने उक्त युवती को अपने घर में ले गया। आरोप है कि वहां उसे एक कमरे में रस्सी से बांधकर युवती का शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि युवती से दुष्कर्म का भी प्रयास किया गया। इस दौरान जब युवक कमरे का दरवाजा बंद करके बाहर निकला, तो युवती ने अपनी इज्जत बचाने के लिए किसी तरह रस्सी को तोड़कर खिड़की से बाहर से नीचे कूद गयी। घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। युवती को गिरते देख इलाके में सनसनी फैल गयी। युवती ने स्थानीय लोगों को आपबीती बतायी। स्थानीय लोगों ने बताया कि, दोपहर 2 बजे के करीब युवती के चिखने की आवाज सुनकर लोग वहां एकत्रित हो गये। उन्होंने टोटो को बुलाया और घायल युवती को इलाज के लिए बेलूड़ स्टेट जनरल अस्पताल भेज दिया। इसके बाद पुलिस को घटना की खबर दी गयी।
मौके पर पहुंची निश्चिंदा थाने की पुलिस ने घटना के मुख्य अभियुक्त सुबीर को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में शामिल होने के संदेह में अभियुक्त के एक नाबालिग रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया है। इधर युवती की हालत बिगड़ने पर उसे इमामबाड़ा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने युवती के परिजनों को घटना की सूचना दी। युवती के परिवारवालों ने अभियुक्त युवक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने अभियुक्त के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की मांग की है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाही कर रही है।