डाउन दिल्ली-हावड़ा कालका मेल की दो बोगियां पटरी से उतरीं, रेल सेवाएं प्रभावित

हावड़ा स्टेशन में घुसने के दौरान घटी घटना

हावड़ा : डाउन दिल्ली-हावड़ा कालका मेल की दो बोगियां पटरी से उतर गयी। घटना शनिवार की देर रात हावड़ा स्टेशन में घुसने के दौरान घटी। इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई। हालांकि इसके कारण पूर्व रेलवे की कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गयीं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 1.30 बजे हावड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 में घुसने के दौरान दिल्ली-हावड़ा कालका मेल की 2 बोगियां पटरी से उतर गयीं। इस कारण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रैक पर कार्य चलने के कारण रात को हावड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और 8 के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद रखा गया था। दक्षिण पूर्व रेलवे के प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर भी ट्रेनों का मूवमेंट ब्लॉक था। कालका मेल के प्लेटफार्म नंबर 9 में घुसने के दौरान ये दुर्घटना हुई है। रात 3:30 बजे पटरी से उतरे बोगियों को हटा लिया गया था। सूचना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मुआयना किया। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-हावड़ा कालका मेल की आखिरी दो बोगी पटरी से उतरी हैं। इस कारण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व रेलवे की कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि इस घटना के बाद पांच लोकल ट्रेनों को हावड़ा के बदले सांतरागाछी डायवर्ट किया गया है। कई लंबी दूरी की ट्रेनों को भी सांतरागाछी से चलाया जा रहा है। बहरहाल रेलवे इस बात की जांच कर रहा है कि ऐसा हादसा कैसे हुआ?
दपूरे की ट्रेन सेवाएं भी हुई प्रभावित
हावड़ा : दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेन सेवाएं हावड़ा यार्ड में डाउन कालका मेल के खाली रेक के पटरी से उतरने के कारण प्रभावित हुई हैं। परिणामस्वरूप 17 डाउन ईएमयू लोकल और 14 अप ईएमयू लोकल को रद्द कर दिया गया। उसके अलावा 4 ईएमयू लोकल को सांतरागाछी में टर्मिनेट किए गए और 6 ईएमयू लोकल को सांतरागाछी से शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की सेवा भी आंशिक रूप से प्रभावित हुई है। गाड़ी संख्या 22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस को हावड़ा के बजाय सांतरागाछी से चलाया गया। वही 12821 हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस, 12021 हावड़ा-बार्बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12857 हावड़ा-दीघा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस, 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस को ट्रेनों को रविवार की हावड़ा से रवाना किया गया।
इन ट्रेनों को हावड़ा के बजाय सांतरागाछी में किया गया शॉर्ट टर्मिनेट –
12664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस
12840 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा मेल
12101 एलटीटी-हावड़ा जनानेश्वरी ऍक्स्प्रेस
58012 चक्रधरपुर-आद्रा-हावड़ा पैसेंजर
18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस
12864 यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
18410 पुरी-हावड़ा श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस
12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस
58004 भद्रक-हावड़ा पैसेंजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *