File Photo
दमकल विभाग में भी बढ़ रहा है कोरोना का खतरा
होम क्वारेंटाइन पर रहने का दिया गया है निर्देश
विधाननगर फायर स्टेशन को दी गई है हिदायत, जरूरी ना हो तो ना निकले इलाके में
बबीता माली
कोलकाता, समाज्ञा : कोलकाता पुलिस में एक के बाद एक कई ऑफिसर और कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अब इमर्जेंसी सर्विसेस यानी दमकल विभाग भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहा है। रविवार को ही विधाननगर फायर स्टेशन का एक दमकलकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सोमवार को फिर से एक फायर स्टेशन के दो दमकलकर्मी संदिग्ध कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं। ये दोनों दमकलकर्मी दमदम फायर स्टेशन में कार्यरत है। दमकल सूत्रों ने बताया कि दोनों की तबीयत अचानक खराब हो गई। दोनों में कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे थे। इस बाबत उन्हें संदिग्ध कोरोना संक्रमित की श्रेणी में रखा गया है। उन दोनों को दफ्तर आने से मना कर दिया गया है और दोनों को होम क्वारेंटाइन पर रहने को कहा गया है। दमकल सूत्रों का कहना है कि उनका टेस्ट करवाया जाएगा तभी पता चलेगा कि दोनों पॉजिटिव है या नहीं। फिलहाल, एहतियातन दोनों को विभाग की तरफ से होम क्वारेंटाइन पर रहने को कहा गया है।
विधाननगर फायर स्टेशन के सभी कर्मियों को नहीं निकलने की हिदायत
दमकल सूत्रों ने बताया कि विधाननगर फायर स्टेशन को क्वारेंटाइन बनाया गया है। एक दमकलकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके साथ गत १० मई को साल्टलेक सेक्टर ५ में आग बुझाने गए दमकलकर्मियों सहित १६-१७ दमकलकर्मियों को क्वरेंटाइन पर रख दिया गया है। इस फायर स्टेशन के कर्मियों को हिदायत दी गई है कि अगर बहुत बड़ी इमर्जेंसी ना हो तो वे इलाके में ना जाए। इसके अलावा अगर उनके इलाके में कोई आग की घटना घटती है तो वहां आसपास के फायर स्टेशन के दमकलकर्मियों को भेजा जाएगा।
फिल्ड के साथ ऑफिस में काम करने वाले दमकलकर्मियों के माथे पर सिकन
दमकलकर्मियों को फिल्ड पर यानी आग बुझाने के लिए हर इलाके में जाना पड़ता है। इस बाबत इन दमकलकर्मियों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। मगर जो दमकलकर्मी ऑफिस में कंट्रोल रूम से लेकर सारी चीजें संभालते है उनमें भी कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा कम नहीं है। जिस तरह से दमकलकर्मियों में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है, उससे इन दमकलकर्मियों के माथे पर सिकन आ गई हैं। एक सूत्र ने बताया कि कपड़े के मास्क और सैनिटाइजर को लेकर ही काम करने को दमकलकर्मी मजबूर है। उन्हें एन ९५ मास्क भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। यहां दफ्तर में भी कई लोग आते हैं और जाते हैं तथा एक ही फोन को दर्जनों लोग छूते है, ऐसे में संक्रमण बढ़ेगा ही। बहुत ही भयावह परिस्थिति में काम कर रहे है चाहे वह फिल्ड में हो या दफ्तर में।
जो बीमार है उनका करवाया जा रहा है टेस्ट : डीजी
डीजी (फायर) जगमोहन ने बताया कि विधाननगर फायर स्टेशन के दमकलकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद १६-१७
दमकलकर्मियों को क्वारेंटाइन पर रख दिया गया हैं। इसके अलावा जो बीमार है उनका टेस्ट करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे दमकलकर्मियों को सुरक्षा के सारे इंतजाम मुहैया करवाए गए है। हम कोशिश कर रहे है कि किसी को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने यह भी कहा कि सभी का टेस्ट करवाना संभव नहीं है। जो बीमार हो रहे हैं, उनका ही टेस्ट किया जा रहा है।