50 हजार याबा टैबलेट के साथ दो मणिपुरी तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) विभाग ने ड्रग्स की बड़ी खेप को जब्त कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम मोहम्मद अब्बास खान उर्फ शरद (32) और मोहम्मद जिउर रहमान (31) हैं। दोनों मणिपुर के निवासी हैं। इनके पास से लगभग 50 लाख रुपये के याबा टैब्लेट जब्त किये गये हैं। इन दोनों को कोलकाता के मैदान थाना इलाके में स्थित डफरिन रोड के ठीक सामने से गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में रविवार की सुबह एसटीएफ के उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को सैयद शाहिद अहमद नाम के एक मणिपुरी तस्कर को कोलकाता में मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल एसटीएफ की हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। उसी ने इन दोनों के बारे में जानकारी दी थी। पता चला था कि ये दोनों बड़ी मात्रा में याबा टैबलेट लेकर कोलकाता पहुंचने वाले हैं। उसी के मुताबिक एसटीएफ की टीम ने नजर रखी थी और शनिवार अपराह्न के समय मैदान थाना इलाके के डफरिन रोड पर जैसे ही होंडा अकॉर्ड कार लेकर ये पहुंचे, एसटीएफ की टीम ने घेरकर दबोच लिया। इन्हें हिरासत में लेकर मैदान थाने लाया गया। वहां दिनभर पूछताछ हुई आखिरकार रात 11:00 बजे के करीब इन लोगों ने राजधानी कोलकाता समेत पूरे पूर्वोत्तर भारत में मौद्रिक लाभ के लिए मादक पदार्थों की तस्करी की बात स्वीकारी। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से 50 हजार याबा टैबलेट बरामद किए गए हैं। इसका कुल वजन 5.600 किलो और कीमत 50 लाख रुपये है। इन लोगों ने बताया है कि मौद्रिक लाभ के लिए ये राजधानी कोलकाता को अपना मुख्य तस्करी केंद्र बनाते थे। यहां के रेव पार्टियों और बड़े-बड़े कॉलेजों में छात्रों के बीच याबा टैबलेट की तस्करी करते थे। यह ऐसा टैबलेट होता है कि एक का सेवन करने के बाद कम से कम 37 घंटे तक नशा रहता है। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *