कोलकाता: आईआईटी खड़गपुर के दो और छात्र और एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।आईआईटी खड़गपुर के रजिस्ट्रार बी एन सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 19 अगस्त को संस्थान का एक छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाया गया जिसे कोलकाता भेज दिया गया। छात्र के दो सहपाठियों और एक स्वास्थ्यकर्मी के लार के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया।
स्वास्थ्यकर्मी समेत तीनों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।
सिंह ने बताया कि चारों कोलकाता के अस्पताल में हैं और सभी की हालत स्थिर है।उन्होंने कहा उनमें संक्रमण के ज्यादा लक्षण नहीं थे लेकिन हम कोई खतरा नहीं लेना चाहते थे इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया।परिसर में कुल सात छात्र रह रहे थे लेकिन बाकी संक्रमित नहीं पाए गए हैं।
संस्थान ने उस छात्रावास को सील करने का फैसला लिया है जहां छात्र रह रहे थे।
लॉकडाउन के कारण यहां फंसे छात्रों को संस्थान ने जून में कहा था कि वे 30 जून तक परिसर खाली कर दें और अगले सेमेस्टर के लिए दो महीने बाद लौटें। लेकिन फिर भी कुछ छात्र यहां रूके रहे।
संस्थान के प्रबंधन ने एक नोटिस जारी किया है परिसर में रह रहे सभी छात्र अपने-अपने हॉल (छात्रावास) अंतिम 23 अगस्त, 2020 तक खाली कर दें और अपने-अपने घर चले जाएं।
आईआईटी खड़गपुर के दो और छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
