कोलकाता : गंगासागर मेला जाने वाले पुण्यार्थी इस कोरोनाकाल में जहांं विभिन्न परेशानी के शिकार हो रहें हैं। वहीं गंगासागर मेला आउट्राम घाट ट्रांजिट कैंप में बिते चौबीस घंटे में दो पुण्यार्थियों की मौत हो गई है। लालबाजार पुलिस मुख्यालय के अनुसार मृत दोनों पुण्यार्थी उत्तर प्रदेश के निवासी बताये गये है। पुलिस ने बताया कि गंगासागर मेला आउट्राम घाट ट्रांजिट शिविर में आये व मृत दोनों दो पुण्यार्थियों की शिनाख्त नेत्र पाल (72) व शांति देवी (55) के तौर पर हुई है। पुलिस ने आज बताया कि नेत्र पाल उत्तर प्रदेश के महासिंह थाना के मथोली स्थित गरही ग्राम के व शांति देवी उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित विकासपुर थाने के मलाथु की निवासी बताये गये है। दोनों यहां आकर अस्वस्थ्य हों गये व इन्हें एसएसकेएम अस्पताल में में इलाज के लिये भर्ती कराया गया जहां इनकी मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश से आये दो तीर्थयात्रियों की मौत
