गाड़ी के सीट के अंदर छिपा रखा था मादक पदार्थ
कोलकाता, समाज्ञा : महानगर में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के नाम फारूक अहमद (34) और मुसद्दीक अली (20) बताये हैं। दोनों असम के कामरूप इलाके के रहने वाले हैं। इनके पास से डेढ़ लाख याबा टैबलेट बरामद किए गए हैं जिसका वजन करीब 15.699 किलो है जिसकी कीमत 55-60 लाख रुपये है। एसटीएफ के डीसी शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि इन दोनों को शनिवार की सुबह 7:40 बजे तपसिया थाना अंतर्गत तपसिया रोड में स्थित हिंदू स्मशान के पास से पकड़ा गया है। दरअसल पुलिस को पहले ही महानगर में मादक तस्करी की सूचना मिल गई थी जिसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने उक्त जगह पर नजरदारी रखी थी। उक्त स्थान पर जैसे ही एक महिंद्रा एक्सयूवी500 गाड़ी गुजरी उसे घेरकर एसटीएफ की टीम ने तलाशी लेनी शुरू कर दी। उसमें बैठे दोनों लोगोें से पूछताछ की गयी जिसके बाद गाड़ी की सीट के कवर के अदर मादक टैबलेट रखे गये थे। दोनों ने बताया कि भारत-बांग्लादेश के बीच मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। कोलकाता और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में इनके कई और साथी मौजूद हैं जो इस कारोबार में जुड़े हैं। काफी देर की पूछताछ के बाद दोनों को अपराह्न 3:00 बजे गिरफ्तार किया गया तथा एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया गया। दोनों को आज यानी रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जाएगा।