कोलकाता : खागरागढ़ विस्फोट कांड में दो गवाह बयान देने से मुकर गए हैं। बताया जा रहा है कि मामले के मुख्य आरोपितों में शुमार आइएस आतंकी अबू मूसा के डर से दोनों पीछे हटे हैं। उन दोनों के खिलाफ अदालत की तरफ से वारंट जारी किया गया है। गौरतलब है कि मूसा को 2016 में बर्दवान रेलवे स्टेशन से सीआइडी ने गिरफ्तार किया था। वह बीरभूम जिले का निवासी है। गौरतलब है कि मूसा ने इस साल फरवरी में अदालत में पेशी के दौरान न्यायाधीश की तरफ देखते हुए कहा था कि आपको मेरा इंसाफ करने का कोई अधिकार नहीं है। मेरा इंसाफ अल्लाह करेगा। उसने न्यायाधीश के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किया था। उसने आत्महत्या कर लेने की भी धमकी दी थी। 2017 में अलीपुर जेल में रखे जाने के दौरान उसने वार्डन का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की थी। बाद में उसे प्रेसीडेंसी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया थ। तब उसने वहां के वार्डन की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने की भी कोशिश की था। बताया जा रहा है कि मूसा के खतरनाक रवैये को देखते हुए ही दोनों गवाह बयान देने से पीछे हट गए हैं।
खागरागढ़ विस्फोट कांड : बयान देने से मुकरे दो गवाह, अदालत ने जारी किया वारंट
