कोलकाता, समाज्ञा : वायरल वीडियो बनाने के लिए दो युवकों ने विद्यासागर सेतु (सेकेंड हुगली ब्रीज) से छलांग लगा दी। युवकों के नाम मो. जाकीर सरदार (21) और मो. तस्तीगीर आलम (23) है। दोनो युवक तीलजला थाना इलाके के रहने वाले हैं। रीवर ट्रैफिक पुलिस ने तस्तीगीर को नदी में डूबने से बचाया जबकी जाकीर अब भी लापता है। डीएमजी की दल युवक की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर 1 बजे तस्तीगीर और जाकीर अपने तीन दोस्तों के साथ सट्टं वीडियो बनाने के लिए बाइक से विद्यासागर सेतु पहुंचे। शुरुआत में कुछ सेल्फी लेने के बाद दोनो युवक स्टंट वीडियो बनाने के लिए ब्रीज के रेलिंग के दूसरे तरफ खड़े हो गए। युवकों के अन्य मित्र मोबाइल से उनका गंगा में कूदने का वीडियो बना रहे थे।। फिर दोनों युवक गंगा नदी में कूद गए। वीडियो में युवकों के नदी में कूदने के बाद दोनों में किसी को भी पानी के सतह पर या तैरता हुए नहीं देखा जा सकता था। ऐसे में दोनों युवकों के डूबने की आशंका में वीडियो बना रहे अन्य युवक फौरन नदी के किनारे की ओर भागे। इधर युवकों की तलाश में जूटी रीवर ट्रैपिक पुलिस ने तस्तगीर को बचाया जबकी जाकिर अब भी लापता है। डीएमजी के गोताखार युवक की तलाश में जूटे हैं। जाकिर के पिता ने घटना की शिकायत हेस्टिंग्स थाना में दर्ज कराई है। इस घटना के बाद से तस्तीगीर और जाकिर का परिवार स्तब्ध है। युवकों के मित्र ने बताया कि दोनों ही युवक तैरना जानता थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
वायरल वीडियो बनाने के लिए दो युवकों ने लगाई विद्यासागर सेतु से छलांग
