युवतियों पर टिप्पणी व धमकी देने के आरोप में उबर ड्राइवर गिरफ्तार

बहूबाजार से सत्यनारायण एसी जाने के लिए हुई थी उबर में सवार
ड्राइवर के सिगरेट पीने का विरोध और एसी चलाने को लेकर हुई बहश
एम.जी रोड क्रॉसिंग पर घटी घटना

कोलकाता : जोड़ासांको थानांतर्गत एम.जी.रोड क्रॉसिंग पर उबर में सवार युवतियों पर अश्‍लील टिप्पणी व धमकी देने के आरोप में उबर ड्राइवर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त का नाम संजय सरकार (41) है। वह उत्तर 24 परगना जिले का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 4 बजे गणेश चंद्र एवेन्यू की रहने वाली युवती अपनी सहेली के साथ सत्यनारायण एसी मार्केट जाने के लिए योगायोग भवन के निकट से एक उबर में सवार हुई थी। आरोप है कि ड्राइवर सिगरेट पीया था। कार में दुर्गंध बढ़ गया जिसका दोनों युवतियों ने विरोध किया। इसके साथ ही उन दोनों ने ड्राइवर को एसी चलाने को भी कहा जिसको लेकर उनमें बहश शुरू हो गयी। आरोप है कि संजय ने युवतियों पर अश्‍लील टिप्पणी की और साथ ही उन्हें धमकी भी देने लगा। जब दोनों एम.जी.रोड क्रॉसिंग पर पहुंचे तब युवतियों ने घटना की शिकायत क्रॉसिंग पर खड़े ट्रैफिक सार्जेंट से की। ट्रैफिक सार्जेंट उबर ड्राइवर और युवतियों को लेकर थाने चले गये। इसके बाद युवतियों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी। उनकी शिकायत पर आईपीसी की धारा 509 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और अभियुक्त उबर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *