हावड़ा में चल रहे बेलगाम टोटो से सड़कों पर आम लोगों का चलना दुभर

ट्रैफिक नियंत्रण करने में पुलिस असमर्थ

हावड़ा, समाज्ञा :
शहर में इन दिनों लोगों को नई समस्या का सामना करता देखा जा रहा है। सड़कों पर लोगों की सुविधा के लिए चल रहे बगैर ईंधन से चलने वाले गाड़ी जैसे टोटो, रिक्शा व अन्य वाहन सही परिचालन व्यवस्था नहीं होने के कारण अब समस्या का कारण बन गई है। यह नजारा हावड़ा इलाके में देखी गई है। जहां प्रतिदिन देखा जा रहा है कि टोटो चालक अपनी मन मर्जी से बिना किसी रोकटोक के टोटो चला रहे हैं। हावड़ा मैदान, चिंतामणि रोड, मल्लिक फाटक, संध्या बाजार जैसे इलाकों में इनकी बेपरवाही से आम राहगीर परेशानी झेल रहे हैं। इस वजह से अक्सर जाम भी लग जाता है। जाम में फंस जाने के कारण लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इन बेलगाम टोटो के साथ ट्रैफिक सिस्टम भी ध्वस्त होती नजर आयी। पुलिस की तरफ से भी इनपर नियंत्रण करने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाया जा रहा है। नतीजतन शहर की मुख्य सड़को पर टोटो चालक बिना किसी रोक-टोक मनमानी कर रहे हैं। जहां जिसका मन आता है वहां टोटो खड़ा कर देते हैं, कही से भी मोड़ लेते हैं। इन सबके कारण दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ रही है। बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गा पूजा भी सामने ही है। जिस कारण शॉपिंग के लिए या अन्य किसी वजह से भी रास्तों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। इन सबके बीच अगर बिना किसी नियम कानून के रास्तों में आवाजाही ऐसे ही चलती रही तो कोई किसी बड़े दुर्घटना का शिकार भी बन सकता है। कई शिकायतों के बावजूद पुलिस ट्रैफिक नियंत्रण करने में असमर्थ दिखी। पुलिस के इस बेफिक्र रवैया से सड़कों पर आम लोगों का चलना दुभर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *