हरदोई : उन्नाव गैंगरेप के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को भले ही भारतीय जनता पार्टी ने निष्कासित कर दिया हो, लेकिन बीजेपी के नेता अब भी सेंगर के समर्थन में सार्वजनिक रूप से भाषण देते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई जिले में सामने आया है, जहां मल्लावां सीट के बीजेपी विधायक आशीष सिंह ने कुलदीप सिंह का समर्थन करते हुए अपने भाषण में उनको अपनी शुभकामना दी है। आशीष ने कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ दर्ज मामलों और विधिक कार्रवाई को नियति के कालचक्र का एक हिस्सा भी बताया है। अपने भाषण में विधायक आशीष सिंह ने एक कविता की पंक्तियों को पढ़ते हुए कहा, ‘युग का वेद व्यास करेगा अपनी कार्य समीक्षा, हम कंचन हैं कांच नहीं ले लो अग्निपरीक्षा। ऐसे कठिनाइयों के बीच से गुजर रहे अपने भाई आदरणीय कुलदीप सेंगर हम सब के बीच नहीं हैं। किन्हीं कारणोंवश समय का कालचक्र कहा जाएगा, लेकिन हम सब की शुभकामनाएं हैं कि जितनी भी कठिनाइयां हैं, जितने भी समय खराब है… उन सब से लड़कर वह निश्चित तौर पर आप सब का नेतृत्व करने आप सब के बीच पहुंचेंगे।’
उन्नाव रेप मामला : बीजेपी विधायक ने कहा- मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं कुलदीप भाई…
