लखनऊ: कोरोना संकट के बीच नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नेवल एकेडमी (एनए) में प्रवेश के लिए परीक्षा आज है।दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह दस से साढ़े 12 बजे तक है, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक है। परीक्षा के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। कोरोना संकट के चलते सभी केंद्रों पर सावधानी बरती जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा जा रहा है। एनडीए में दो पेपर की परीक्षा होगी। पेपर में केवल विकल्प प्रकार के प्रश्न होते हैं। उम्मीदवारों को सख्ती से निर्देश दिए गए हैं कि दिए गए समय-सीमा के भीतर परीक्षा को पूरा करना होगा। परीक्षा देने आए कैंडिडेट्स का कहना है की कोरोना वायरस के मद्देनजर हमारे लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लॉकडाउन के चलते विशेष परिवहन व्यवस्था ना मिलने से बहुत कठनाई से परीक्षा देने आए हैं। सेलेक्शन की विधि लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हो जाएंगे उन्हें इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट देना होगा। लिखित परीक्षा में दो विषयों पर सवाल पूछे जाते हैं। एक मैथमेटिक्स और दूसरा जनरल एबिलिटी टेस्ट, दोनों पेपर्स के लिए ढाई घंटे का समय मिलता है। मैथ्स का एग्जाम 300 नंबर्स के लिए होता है और जनरल एबिलिटी का टेस्ट 600 नंबर का होता है। नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नौसेना एकेडमी (एनए) के पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन नेशनल करता है।
यूपीएससी , ऐनडीए, एनऐ की परीक्षा देने में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में हुई परेशानी
