मुंबई : कुली नंबर 1 टीजर पोस्टर सारा अली खान और वरुण धवन स्टारर ‘कुली नंबर 1’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। फिल्म अपने अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में है। इस फिल्म में पहली बार वरुण और सारा की जोड़ी साथ नजर आएगी जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। रविवार को मेकर्स ने इसका पहला टीजर पोस्टर रिलीज किया है। इसमें एक कुली हाथ में काफी सामान लिए हुए नजर आ रहा है जबकि सारा को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘ऐ कुली। बता दें, फिल्म का मेन पोस्टर सोमवार को आउट होगा। टीम इन दिनों बैंकॉक में शूटिंग कर रही है और वरुण की मां करुणा धवन ने फिल्म के लिए मुहूर्त क्लैप दी थी। वरुण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘ मुझे पता है कि आपको पता है। आपको पता है कि मुझे पता है लेकिन क्या आपको वो पता है जो मुझे पता है? डायरेक्टर डेविड धवन की यह फिल्म 1995 में आई ‘कुली नं 1’ का ही रीमेक है। बता दें, ऑरिजनल फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर मुख्य किरदारों में नजर आए थे।
वरुण धवन-सारा अली खान स्टानरर ‘कुली नं. 1’ का पहला टीजर पोस्टहर आउट
