बंगाली कविताओं के मशहूर प्रस्तोता प्रदीप घोष का निधन

कोलकाता: कविताओं के शानदार पाठ को लेकर मशहूर बंगाली प्रस्तोता प्रदीप घोष का शुक्रवार को उनके आवास पर निधन हो गया। उनके निधन के बाद किए गए परीक्षण में कोरोना वायरस संक्रमण की भी पुष्टि हुई है। घोष के पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 78 वर्ष के थे।

घोष की बेटी ने कहा कि शनिवार से उन्हें बुखार था और उनका इलाज चल रहा था।उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह घोष ने अंतिम सांस ली और बाद में उनके नमूने को परीक्षण के लिए भेजा गया, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।घोष ने अपनी शानदार प्रस्तुति के जरिए टैगोर की कविताओं के पाठ को नए आयाम दिए।

वह सार्वजनिक मंचों पर कविता पाठ को मशहूर करने में अग्रणी साबित हुए। उनके बंगाली कविता पाठ को सुनने के लिए टिकट खरीदकर भी भारी भीड़ जुटती थी।घोष ने विदेशों में रहने वाले बंगालियों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के चलते अमेरिका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया का भी दौरा किया था।

घोष के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा कि वह वाग्मिता की दुनिया के चमकते सितारे थे और उन्होंने राज्य और बंगालियों का नाम रोशन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *