शहीदों का मुआवज़ा बढ़ाने के लिए पूर्व सैनिकों ने निकाली रैली

अहमदाबादः सरकारी नौकरियों में अपने लिए आरक्षण को कड़ाई से लागू करने की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों और उनके रिश्तेदारों ने गुजरात के गांधीनगर में सोमवार को एक रैली निकाली। उन्होंने शहीदों के परिवारों के लिए ज़्यादा मुआवज़े की भी मांग की। पूर्व सैनिक 14 मांगों को लेकर रविवार से ही शाहीबाग इलाके में शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने गांधीनगर में राज्य सचिवालय परिसर तक सोमवार को एक कार रैली निकाली।उन्होंने कहा कि गुजरात की भाजपा सरकार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के नक्शे- कदम पर चलना चाहिए और ड्यूटी पर जान गंवाने वाले सैनिकों के परिजन को एक करोड़ रुपये का मुआवज़ा दे।‘गुजरात एक्स आर्मीमेन यूनियन’ के अध्यक्ष जितेंद्र निमावत ने कहा, “ दिल्ली की ‘आप’ की सरकार शहीदों के परिजन को एक करोड़ रुपये दे रही है, जबकि गुजरात सरकार सिर्फ एक लाख रुपये देती है। हम चाहते हैं कि यहां की भाजपा सरकार मुआवज़ा राशि बढ़ा कर एक करोड़ रुपये करे।”उन्होंने कहा, “ हमारी यह भी मांग है कि सेवानिवृत सैन्यकर्मियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण नीति कड़ाई से लागू की जाए। गुजरात सरकार समाधान की तलाश के लिए हमसे दोपहर में मिलने के लिए सहमत हो गई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *