प्योंगयांग
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जिंदा हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं। पिछले 20 दिनों से दुनियाभर की मीडिया में चल रही मौत की अफवाहों के बीच किम जोंग उन ने शुक्रवार को प्योंगयांग के पास एक उर्वरक कारखाने का उद्घाटनकरते हुए उनका विडिओ देखा गया । करीब 3 सप्ताह के बाद पहली बार किम जोंग उन सार्वजनिक रूप से नजर आए हैं। किम जोंग उन के इस कार्यक्रम का वीडियो देखा गया है।
देखे गए वीडियो में किम जोंग पूरी तरह से स्वस्थ नजर आ रहे हैं। उन्होंने खुद ही पूरी फैक्ट्री का भ्रमण किया और उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान वहां पर मौजूद हजारों लोगों ने हाथ हिलाकर किम जोंग उन का स्वागत किया। किम जोंग ने भी उनके बीच जाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। किम के इस वीडियो के साथ ही उन अटकलों पर विराम लग गया कि जिसमें यह कहा जा रहा था कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं।