कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित विश्व भारती यूनिवर्सिटी हमेशा कुछ न कुछ कारणों से सुर्खियों में रहती है। यूनिवर्सिटी में अब एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है। यह बवाल यहां पर मेला ग्राउंड के पास दीवार बनाने को लेकर हो रहा है। यूनवर्सिटी यहां बाउंड्री वॉल बना रहा है जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। बवाल बढ़ता जा रहा है। उपद्रवी लोगों ने यहां कई ऐतिहासिक ढांचे भी तोड़ दिए हैं, कंस्ट्रक्शन साइट पर पड़े निर्माण के सामान को उठाकर फेंक दिया है।
शांति निकेतन की विश्व भारती यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पिछले हफ्ते यूनिवर्सिटी की एक बाउंड्री वॉल का काम शुरू करवाया था। इस बाउंड्री वॉल को लेकर कुछ स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विरोध के बीच बाउंड्री वॉल का काम शुरू करवा दिया। यह वही जगह है जहां पर विश्व भारती का पौष मेला आयोजित होता था।
सैकड़ों उपद्रवी मौके पर जमा हो गए
यूनिवर्सिटी प्रशासन को लोगों ने काम रोकने के लिए कहा लेकिन काम नहीं रोका गया तो सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। बताया जा रहा है कि सभी यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर घुस आए और यहां तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी।
शांति निकेतन के विश्व भारती यूनिवर्सिटी में हंगामा
