- पथराव में कई लोग घायल, भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद
- हिंसा पर ममता ने जताई गहरी नाराजगी, कड़ी कार्रवाई की कहीं बात
- कहा- दंगा करने वाले देश के दुश्मन
हाबड़ा ,समाज्ञा : प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर अंजनी पुत्र सेना, विश्व हिंदू परिषद सहित कुल 42 संगठनों की ओर से शिवपुर के काजीपाड़ा मोड़ के पास से हावड़ा मैदान तक एक जुलूस निकाली जाती है. गुरुवार शाम को भी एक जुलूस काजीपाड़ा मोड़ से हावड़ा मैदान के लिए निकली थी. करीब दो किलोमीटर आगे आने के बाद जुलूस शिवपुर थाना अंतर्गत पीएम बस्ती के पास पहुंची ही थी कि इसी समय जुलूस पर बम और पत्थर फेंक दिया गया, इस पथरबाज़ी के दौरान कई लोग घ्याल भी हुए |आयोजकों ने इसकी सूचना तुरंत वहां तैनात पुलिसकर्मियों को दी. पुलिस वाले इससे पहले कार्रवाई करते, उपद्रवियों ने शराब और बीयर की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद ही वहां भगदड़ मच गयी. पुलिस ने स्थिति को संभालने की भरसक कोशिश की, लेकिन उपद्रवियों ने आगजनी की घटना को अंजाम देते हुए कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ की गयी. शिवपुर पीएम बस्ती से लेकर मल्लिकफाटक (जीटी रोड) तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. इसके बाद रैफ, काम्बैट फोर्स के अलावा शिवपुर पुलिस लाइन से रिजर्व फोर्स को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़कर हालात को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन उपद्रवी नहीं माने और तांडव मचाते रहे. इसके बाद खुद पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला. उपद्रवियों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं. खबर लिखे जाने तक इस मामले में जुलूस में शामिल दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है. अभी तक पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.
इधर, हिंसा की इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिसने भी इसे अंजाम दिया है, इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दंगा करने वाले देश के दुश्मन हैं।
ममता ने कहा कि उनकी चेतावनी के बावजूद जानबूझकर एक विशेष समुदाय (मुस्लिमों) को निशाना बनाने के लिए जुलूस का रूट बदलकर अनधिकृत रूट की ओर मोड़ दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम इस मामले में कोई एक्सक्यूज नहीं सुनेंगे।
मुख्यमंत्री ने आश्चर्य व्यक्त किया कि पुलिस को सख्त निर्देश के बावजूद आखिर जुलूस को अनधिकृत रूट में जाने की इजाजत कैसे दी गई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे कोई कितना ही बड़ा क्यों न हो, इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ वह कठोर कार्रवाई करेंगी। ममता ने भाजपा का नाम लिए बिना यह भी कहा कि हावड़ा समेत कुछ इलाके पहले से उसके निशाने पर है। इसीलिए राज्य को अस्थिर करने के लिए हर साल वहां जानबूझकर हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि ममता ने एक दिन पहले बुधवार को शांति से रामनवमी मनाने की अपील करते हुए भाजपा को चेताते हुए कहा था कि उनकी सरकार रामनवमी के किसी जुलूस को नहीं रोकेंगी, लेकिन अगर इस दौरान किसी मुस्लिम के घर हमला हुआ तो वह छोड़ेंगी नहीं। इसके बावजूद इस घटना से ममता बेहद नाराज हैं।