रिसड़ा में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा

दो पक्षों में जमकर चले पत्थर, आगजनी तोड़फोड़, भाजपा विधायक समेत दर्जनों घायल
रिसड़ा व श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

हुगली : जिले में विभिन्न हिन्दू संगठन के तरफ से निकाली गई विशाल शोभायात्रा जब रिसड़ा के जीटी रोड स्थित बड़ी मस्जिद के सामने पहुंची तो कुछ अति उत्साहित लोग आपस में भीड़ गए। इसके बाद दोनों पक्षों के तरफ से जमकर ईंट बरसे। कई दुकानों में तोड़फोड़ किया गया कई वाहनों में आगजनी की गई। बड़ी तादात में महिला बच्चे समेत लोग घायल हुए हैं। वही इस हमले में भाजपा के विधायक विमान घोष के घायल होने की खबर है। उन्हें उत्तरपाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस को हवाई फायर करनी पड़ी। इतना ही नहीं आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। बिगड़ती स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। ज्ञात हो कि हावड़ा में भड़की हिंसा के बाद हुगली में भी हिंसा भड़क उठी। रैली में भाजपा नेता दिलीप घोष भी शामिल थे। आरोप है कि अचानक से कुछ विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। एक वक्त के लिए स्थिति बेकाबू हो गई। दोनों पक्षों में जमकर पत्थर चले। कई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आज से पहले रिसड़ा में शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकलती थी।
दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि ये एक सोची समझी साजिश है। यहां जानबूझ कर पथराव करवाया गया है। बंगाल में राजनीतिक लाभ लेने के लिए बंगाल की सरकार लोगों को डरा धमका रही है। हजारों लोग जुलूस मैं चल रहे थे। अचानक मस्जिद के पास से पथराव शुरू हुआ। ये जानबूझ कर योजना पूर्वक करवाया गया।
हिंसा को लेकर बिमान घोष ने कहा, ‘पुलिस ने हिंसा पर काबू नहीं किया। दूसरी ओर, बीजेपी नेता सुकांत मजुमदार ने कहा कि पुलिस खड़े होकर हिंसा को देख रही थी। मामता के इशारे पर हो रही हिंसा। हिंसा की एनआईए जांच को लेकर पत्र लिखूंगा’। बंगाल बीजेपी के केंद्रीय नेता अमित मालवीट ने ट्वीट किया, हावड़ा के बाद श्रीरामपुर जल रहा है।
वहीं तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने इस समस्त घटना के लिए भाजपा नेता दिलीप घोष को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि उनके आने की पूर्व सूचना नहीं दी गई और कुछ भड़काऊ बयान की वजह से स्थिति बेकाबू हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *