कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ प्राध्यापक ने कहा कि बदमाशों के एक समूह ने मंगलवार को उनके घर में तोड़ फोड़ की । विश्वविद्यालय परिसर में हुयी हिंसक प्रदर्शन के आलोक में संस्थान को बंद करने के अधिकारियों के निर्णय के कुछ ही घंटे बाद यह तोड़फोड़ हुयी ।
विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष बिप्लव लोहाचौधरी ने कहा कि उन्होंने इस सबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है तथा रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर इस घटना से उन्हें अवगत कराया है ।
बीरभूम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है।विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को लिखे पत्र में लोहाचौधरी ने दावा किया कि मोटरसाइकिल पर सवार असामाजिक तत्वों के एक समूह ने शांतिनिकेतन के सिमंतापल्ली स्थित उनके घर पर हमला किया ।
उन्होंने बताया, ‘उनलोगों ने दरवाजा खोल लिया, खिड़कियां तोड़ दी और मुझे गालियां दी। पौष मेला मैदान के चारों तरफ दीवार बनाने के विश्वविद्यालय के निर्णय का समर्थन करने के कारण उनलोगों ने मेरे घर पर हमला किया और अपशब्द कहे।’ प्राध्यापक ने यह भी बताया कि ये बदमाश विश्वविद्यालय अधिकारियों की सोमवार को हुयी बैठक की बातचीत से अवगत थे और अन्य लोगों के साथ उनकी जो बातचीत हुयी थी, उसका हवाला भी बदमाशों ने दिया ।