बोलपुर (पश्चिम बंगाल): विश्व भारती के अधिकारियों ने परिसर में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग करने का फैसला किया है। संस्थान के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।विश्वविद्यालय परिसर में हुए हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर संस्थान को बंद करना पड़ा था।
पौष मेला मैदान में चारदीवारी के निर्माण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद विश्व भारती विश्वविद्यालय को सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया था।
इसके सदस्यों में से एक ने कहा, ‘‘कार्यकारी परिषद (विश्वविद्यालय की) ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि परिसर में सुरक्षा मुद्दों से निपटने के लिए किसी केन्द्रीय सुरक्षा बल की तैनाती के उद्देश्य से माननीय कुलाधिपति (प्रधानमंत्री) को पत्र लिखा जायेगा।’’
बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के अनुसार हिंसा के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस बीच संस्थान के एक वरिष्ठ प्राध्यापक ने आरोप लगाया कि बदमाशों के एक समूह ने मंगलवार को उनके घर में तोड़फोड़ की।
विश्व भारती विश्वविद्यालय केन्द्रीय बलों की तैनाती की मांग करेगा
