नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के दूरसंचार कंपनियों को एजीआर बकाया चुकाने के लिए 15-20 साल का समय देने को अनुचित बताने के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर में मंगलवार को करीब 10 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गयी।
कंपनी का शेयर बीएसई पर 8.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8.24 रुपये के भाव पर रहा। दूसरी ओर एनएसई पर शेयर का भाव 9.89 प्रतिशत गिरकर 8.20 के स्तर पर रहा।
भारती एयरटेल का शेयर भी बीएसई पर 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 569 रुपये के भाव पर रहा।
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को दूरसंचार कंपनियों से दो टूक शब्दों में कहा था कि वह समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) से संबंधित बकाये के पुन: आकलन के बारे में चंद सेकेंड के लिये भी दलीलें नहीं सुनेगा। समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की राशि करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये है।
न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने दूरसंचार कंपनियों द्वारा समायोजित सकल राजस्व से संबंधित बकाये के भुगतान की समय सीमा के मसले पर सुनवाई पूरी कर ली। पीठ इस पर अपना फैसला बाद में सुनायेगी।
पीठ ने यह टिप्पणी भी की कि 15-20 साल का समय तर्कसंगत नहीं है और इन कंपनियों को एक व्यावहारिक समय बताना चाहिए।
वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 10 प्रतिशत टूटा
