हावड़ा : सरकार भले ही बिजली की बर्बादी रोकने का राग अलाप रही हों, लेकिन शहर में उसी के नुमाइंदों ने बिजली बर्बादी करने की ठान रखी है। एख तरफ तो बिजली की खपत कम करने के लिए सरकार एलईडी लाइट्स और सौर ऊर्जा पर जोर दे रही है। दूसरी तरफ धड़ल्ले से बिजली की बर्बादी कर रही है। इसका उदाहरण हावड़ा ब्रिज पर दिन में जल रही स्ट्रीट लाइटें दे रही हैं। हावड़ा ब्रिज पर रात में प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं। जिन्हें शाम होते ही जलना चाहिए, लेकिन विद्युत ठेकेदार की लापरवाही व प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते यह लाइटें दिन-रात जलती रहती हैं। जहां एक ओर आम आदमी व किसान बिजली की कमी से जूझ रहे हैं, वहीं दिन में जल रही स्ट्रीट लाइटें उन्हें चिढ़ा रही हैं। इसके अलावा शहर के अन्य कई जगहों में लगी स्ट्रीट लाइट्स दिन में भी जलती रहती है। इससे न सिर्फ बिजली की बर्बादी हो रही है, बल्कि सरकारी खजाने को भी नुकसान हो रहा है।
बिजली की बर्बादी, दिन में भी हावड़ा ब्रिज पर जल रही स्ट्रीट लाइट
