आय में वृद्धि के लिये ट्रॉली डिपो की जगह किराए पर देगा पश्चिम बंगाल परिवहन निगम

कोलकाता: पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) ने कोविड-19 से प्रभावित आय में वृद्धि के लिये कोलकाता में अपने ट्रॉली डिपो के वे स्थान किराए पर देने की योजना बनाई है, जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

निगम ने बैकों, वित्तीय संस्थानों, विभागीय दुकानों, रेस्त्रां, मॉल, शोरूम और अन्य प्रतिष्ठानों को अपने सात ट्रॉली डिपो की जगह किराए पर लेने के लिये आमंत्रित किया है। इनमें से अधिकतर डिपो विशाल परिसर में फैले हुए हैं।अधिकारी ने कहा कि परिवहन से अलग दूसरे जरियों से आय बढ़ाना इसका मकसद है। कई कमरे या स्थान इस्तेमाल में नहीं हैं और इन्हें किराए पर देने से कमाई बढ़ेगी। जिन जगहों को किराए पर दिया जाना है वे टॉलीगंज, गरियाहाट, नोनापुकुड़, बैलीगंज टर्मिनस, गरिया, बेहाला और शिमुलतला सब स्टेशन भवन ट्रॉली डिपो में स्थित हैं। सभी जगह आसानी से पहुंचा जा सकता है।उन्होंने कहा कि शुरुआत में इन स्थानों को नौ साल के लिये किराए पर उपल्बध कराया जाएगा। चार सितंबर तक इसके लिये आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *