खाली स्टेडियम और बायो बबल को टीम ने स्वीकार किया: कोहली

दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को कहा कि खाली स्टेडियमों में खेलना अजीब होगा लेकिन उनकी टीम ने आईपीएल ‘बायो बबल’ में रहना और दर्शकों के बिना खेलना स्वीकार कर दिया है और 19 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में माहौल को बदलने की कोई उत्कंठा नहीं होगी ।आरसीबी टीम 21 अगस्त को यूएई पहुंची और दो सप्ताह से अभ्यास कर रही है ।

कोहली ने ‘कोविड नायक’ बने नागरिकों के सम्मान में आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सबसे बड़ी चुनौती हालात को स्वीकार करने की थी । हमने जो कुछ उपलब्ध है, उसे स्वीकार करना और सराहना सीख लिया है जिसमें बायो बबल शामिल है । अब हम सुकून महसूस कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि अगर हम स्वीकार नहीं करते तो आसपास के माहौल से दुखी या निराश होते लेकिन मेरी टीम के हर सदस्य के चेहरे पर मुस्कान है। कोई हताशा या निराशा नहीं ।आईपीएल पहली बार दर्शकों के बिना खेला जायेगा और कोहली ने कहा कि यह समय का तकाजा है।

उन्होंने कहा कि यह अजीब होगा , इससे इनकार नहीं किया जा सकता । अभ्यास सत्रों और अभ्यास मैचों के बाद हालांकि धारणा थोड़ी बदली है ।कोहली ने कहा कि आखिर में हमने खेलना इसलिये शुरू किया क्योंकि हमें खेल से प्यार है । दर्शक खेल का अहम हिस्सा है लेकिन आप इसके लिये नहीं खेलते । स्टेडियम खाली होने के यह मायने नहीं है कि हमारे प्रदर्शन में कोई कमी रहेगी ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *