देश को आर्थिक सुपर पावर बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी : राज्यपाल धनखड़

कोलकाता : शनिवार को सॉल्ट लेक में सीए के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और सुदूर प्रभावी नीतियों की वजह से भारत एक राजनीतिक सुपरपावर बनकर उभरा है। इसके साथ ही राज्यपाल ने आम करदाताओं से समय पर कर का भुगतान करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत दुनिया के लिए राजनीतिक सुपरपावर बनकर उभरा है। अब इसे आर्थिक सुपर पावर बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में जितनी भूमिका सरकारों की है उससे कम बड़ी भूमिका आम करदाताओं की नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर प्रणाली को सुचारू रखने में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका भी बहुत बड़ी है। चार्टर्ड अकाउंटेंट देश की अर्थव्यवस्था के मेरुदंड होते हैं। उन्होंने कहा कि देश के नागरिक अगर समय पर कर का भुगतान करेंगे तो इससे आर्थिक सुदृढ़ता आएगी जो देश के सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होगा। इसके साथ ही उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने कर प्रणाली को काफी सरल बनाया जिसकी वजह से आज आम लोगों के साथ-साथ कारोबारियों को भी काफी सुविधाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कर प्रणाली को सरल किया है। इसी वजह से समय पर कर भुगतान की मानसिकता भी सुदृढ़ हुई है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की आर्थिक क्षमता वाला देश बनकर उभरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *