नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 का टीका अभी परीक्षण के विभिन्न चरणों में है और जैसे ही वैज्ञानिक इसे हरी झंडी देंगे, बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन की तैयारी है ताकि कम से कम समय में यह अधिक से अधिक लोगों को उपलब्ध हो सके।
ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से 74वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि 130 करोड़ देशवासियों की संकल्प शक्ति से भारत कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग जीतेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना का जिक्र आता है लोगों के दिमाग में सबसे पहले यही सवाल आता है कि कब इसका टीका तैयार होगा। उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिकों की प्रतिभा ऋषि-मुनियों की तरह है और वे इस दिशा में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों को बतलाना चाहता हूं कि हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा ऋषि-मुनियों जैसी है और वे इस दिशा में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन टीके इस समय परीक्षण के चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन टीकों का बड़े पैमाने पर उत्पादन की भी तैयारी है।’’
उन्होंने कहा कि टीका तैयार हो जाने के बाद कम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक यह पहुंचे यह सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर उत्पादन का खाका भी तैयार है।
ज्ञात हो कि भारत में तीन टीके मानव नैदानिक जांच के विभिन्न चरणों में है। इनमें से दो का मानव क्लिनिकल जांच पहले और दूसरे चरण में है। इस पर भारत बायोटेक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर और जाइडस कैडिला लिमिटेड काम कर रहे हैं।
वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलते ही बड़े पैमाने पर कोरोना के टीके के उत्पादन की तैयारी: मोदी
