भारत दौरे के लिए वीइंडीज टीम की घोषणा, रसेल और ब्रावो को जगह नहीं

नई दिल्ली : भारत दौरे के लिए वेस्ट इंडीज बोर्ड ने आज वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की है, जो चौंकाने वाली है। टीम में आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं। हालांकि कप्तान के तौर पर कायरन पोलार्ड को बरकरार रखा गया है। भारत दौरे पर विंडीज टीम को 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है।

24 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन टी-20 टीम के उपकप्तान होंगे, जबि शाई होप वनडे में उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। अबू धाबी में जारी टी-10 लीग में 6 मैच खेलने वाले दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल फिट होने के बावजूद टीम में जगह नहीं बना सके हैं। दूसरी ओर, हाल ही में इंटरैशनल क्रिकेट में कमबैक करने वाले पूर्व कप्तान ब्रावो को भी टीम में जगह नहीं दी गई है।

गेल भी नहीं हैं टीम का हिस्सा, क्योंकि
स्टार ओपनर बल्लेबाज को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि उन्होंने ब्रेक लेने की बात कहते हुए अपना नाम वापस ले लिया था। बता दें कि हाल में विंडीज टीम ने भारत में खेली गई अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में तो जीत दर्ज की थी, लेकिन टी-20 में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया जो लखनऊ में खेले थे। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर फैबियन एलेन घुटने की चोट से उबरने के बाद टीम में जगह बनाने में सफल रहे जिसके कारण वह इस महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके थे। दिनेश रामदीन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण सीरीज के कुछ हिस्से में नहीं खेल पाये थे, उन्होंने फिटनेस हासिल कर टीम में जगह बना ली।

ऐसा है शेड्यूल
मौजूदा आईसीसी विश्व टी20 चैंपियन वेस्ट इंडीज तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से दौरे की शुरुआत करेगी जो छह दिसंबर से हैदराबाद में शुरू होगी। इसके बाद दूसरा टी20 आठ दिसंबर को तिरूवनंतपुरम में जबकि तीसरा मैच मुंबई में 11 दिसंबर को खेला जायेगा। दोनों टीमें फिर तीन वनडे (15 दिसंबर को चेन्नै में, 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम, 22 दिसंबर को कटक में) खेलेंगी।

कोच फिल सिमंस ने कहा, ‘हमें प्रत्येक प्रारूप में तीन मैच खेलने हैं इसलिए हम प्रत्येक टीम को भारत के खिलाफ खेलने का मौका देना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान का निरादर नहीं, लेकिन भारत का सामना करना सबसे ज्यादा मुश्किल सीरीज है, विशेषकर वनडे में।’

टीमें इस प्रकार हैं
वनडे टीम: कायरन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रोस, शाई होप, खारी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वाल्श जूनियर।
टी 20 टीमकायरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, ब्रैंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरॉन हेटमायर, खारी पियरे, लेंडिल सिमंस, जेसन होल्डर, हेडन वाल्श जूनियर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, केसरिक विलियम्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *