बंगाल में तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच अच्छी खबर : कोरोना संक्रमित तीन लोग हुए स्वस्थ
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे के अंदर, अब यहां पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मंगलवार को यह संख्या 22 से बढ़कर 27 हो गई है। इसमें से एक कोरोना संक्रमित महिला हावड़ा अस्पताल में भर्ती थी और गत सोमवार की रात को ही उसकी मौत हो गई थी। देर रात, बेलियाघाटा नाइस्ड अस्पताल से रिपोर्ट मिलने के बाद पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थी। जिस दूसरे शख्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वह पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर के रहने वाला है। 32 साल का युवक मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। अस्पताल में उसकी खून के नमूने में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले थे। पुष्टि करने के लिए बेलियाघाटा नाइस्ड में भेजा गया था, जहां से संक्रमण की पुष्टि की गई है। हाल ही में, वह मुंबई से लौटा था। तीसरे पीड़ित शख्स की आयु भी करीब 50 साल है। वह सॉल्टलेक के एक नर्सिंग होम में भर्ती हैं। उसके शरीर में भी संक्रमण की पुष्टि सोमवार की रात हुई है। चौथा कोरोना संक्रमित महिला की उम्र लगभग 52 वर्षीय है और वह टालीगंज की निवासी है। गत रविवार को उस महिला को ढाकुरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसके खून के नमूने को जांच के लिए एसएसकेएम अस्पताल में भेज दिया गया था। सोमवार की देर रात उसकी रिपोर्ट आई है। उसमें भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, इस जानलेवा वायरस से अड़ियादह निवासी एक 57 वर्षीय वृद्ध भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इसे मिलाकर, अबतक पिछले 24 घंटे में राज्य में पांच लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल, पांचवे कोरोना संक्रमित का इलाज बेलघड़िया के रथतला के जेनिथ निजी अस्पताल में चल रहा है। गत सोमवार को इसके लार का नमूना जांच के लिए नाइस्ड भेजा गया था। मंगलवार को नाइस्ड से रिपोर्ट मिलने के बाद उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बताया गया है कि गत 26 मार्च को सामान्य बुखार और खांसी के साथ उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बंगाल में तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच अच्छी खबर : कोरोना संक्रमित तीन लोग हुए स्वस्थ
जानलेवा कोरोना वायरस के बंगाल में तेजी से बढ़ते जा रहे संक्रमण के बीच अच्छी खबर आई है। इससे पीड़ित तीन लोग बेलेघाटा आईडी अस्पताल में इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं। इसमें 18 साल का लंदन से लौटा वह युवक भी शामिल है, जो सबसे पहले कोरोना पोजिटिव पाया गया था। उसकी मां राज्य सचिवालय में डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी के तौर पर तैनात हैं। इसके अलावा लंदन से ही वापस लौटे 22 साल के एक और युवक के पिता भी स्वस्थ हो गए हैं। इसी तरह से स्कॉटलैंड से लौटी 23 साल की एक युवती भी इलाज के बाद हुई जांच में कोरोना नेगेटिव पाई गई है। इन तीनों को बेलेघाटा नाइस्ड अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा था। बता दे कि गत रविवार को इनके खून के नमूने की जांच हुई थी, जिसमें तीनों कोरोना नेगेटिव निकले थे। इसके बाद, सोमवार को एक बार फिर इसकी पुष्टि करने के लिए इनके नमूने की जांच बेलेघाटा नाइस्ड में की गई। दूसरी रिपोर्ट में भी तीनों नेगेटिव निकले हैं। हालांकि, अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद उक्त तीनों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा।