कुल सक्रिय मामले 550, 124 अबतक लौटे घर, 22 मौत का आंकड़ा
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का कहर दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी में, राज्य में पिछले 24 घंटे में 33 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि इस दिन और 54 स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। बुधवाकर को राज्य़ सचिवालय नवान्न में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य के मुख्य सचिव ने यह जानकारी दी। इस दिन उन्होंने कहा कि यहां अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 694 हो गई है। हालांकि इनमें से 550 एक्टिव मामले हैं और 124 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सचिवालय नवान्न में मीडिया को बताया कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई की तुलना में कोलकाता में जांच लैब की संख्या कम है बावजूद इसके यहां सबसे बेहतर तरीके से कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है। सीएम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1397 लोगों के सैंपल जांच गए हैं और अब तक कुल 14620 लोगों के नमूने जांचे जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना के जितने भी एक्टिव मामले हैं उनमें से 88 फ़ीसदी कोलकाता, हावड़ा और उत्तर 24 परगना से हैं जो रेड जोन में शामिल हैं।