पश्चिम बंगाल में बजा विधानसभा का बिगुल, 8 चरणों में होंगे मतदान

जाने कब कहाँ होगा मतदान

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को विज्ञान भवन में चुनाव शेड्यूल का ऐलान करते हुए कहा कि बंगाल में सर्वाधिक 8 चरणों में मतदान होगा तो असम में 3 चरण में वोटिंग होगी। वहीं, केरल तमिलनाडु और पुडुचेरी में सिंगल फेज में वोटिंग होगी। सभी राज्यों में मतगणना 2 मई को होगी।

बंगाल में 8 फेज का शेड्यूल

पहला फेज
सीटें: 30
अधिसूचना: 2 मार्च
नामांकन: 9 मार्च
स्क्रूटनी: 10 मार्च
नाम वापसी: 12 मार्च
वोटिंग: 27 मार्च

पुरुलिया बांकुरा, झारग्राम, पश्चिम मिदनापुर पार्ट वन, पूर्व मिदनापुर पार्ट 1 को पहले चरण में 27 मार्च को चुनाव होगा।

दूसरा फेज

सीटें: 30
अधिसूचना: 5 मार्च
नामांकन: 12 मार्च
स्क्रूटनी: 15 मार्च
नाम वापसी: 17 मार्च
वोटिंग: 1 अप्रैल

बंगाल में दूसरा चरण 1 अप्रैल, बांकुरा पार्ट टू, पश्चिम और पूर्वी मिनदनापुर पार्ट 2, साउथ 24 परगना पार्ट 1 

तीसरा फेज
सीटें: 31
अधिसूचना: 12 मार्च
नामांकन: 19 मार्च
स्क्रूटनी: 20 मार्च
नाम वापसी: 22 मार्च
वोटिंग: 6 अप्रैल

हावड़ा पार्ट एक, हुगली पार्ट एक, दक्षिण 24 परगना पार्ट

चौथा फेज
सीटें: 44
अधिसूचना: 16 मार्च
नामांकन: 23 मार्च
स्क्रूटनी: 24 मार्च
नाम वापसी: 26 मार्च
वोटिंग: 10 अप्रैल

चौथे चरण का चुनाव हावड़ा पार्ट 2, हुगली पार्ट 2, दक्षिण 24 परगना पार्ट तीन, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, में 10 अप्रैल को मतदान होगा।

पांचवां फेज
सीटें: 45
अधिसूचना: 23 मार्च
नामांकन: 30 मार्च
स्क्रूटनी: 31 मार्च
नाम वापसी: 3 अप्रैल
वोटिंग: 17 अप्रैल

उत्तर 24 परगना पार्ट एक, नदिया पार्ट एक, पूर्व बर्दवान पार्ट एक, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी

छठा फेज
सीटें: 43
अधिसूचना: 26 मार्च
नामांकन: 3 अप्रैल
स्क्रूटनी: 5 अप्रैल
नाम वापसी: 7 अप्रैल
वोटिंग: 22 अप्रैल

उत्तर 24 परगना पार्ट दो, नदिया पार्ट दो, पूर्व बर्दवान पार्ट दो, उत्तर दिनाजपुर

सातवां फेज
सीटें: 36
अधिसूचना: 31 मार्च
नामांकन: 7 अप्रैल
स्क्रूटनी: 8 अप्रैल
नाम वापसी: 12 अप्रैल
वोटिंग: 26 अप्रैल

मालदह पार्ट एक, मुर्शिदाबाद पार्ट एक, पश्चिम बर्दवान, कोलकाता दक्षिण और दक्षिण दिनाजपुर

आठवां फेज
सीटें: 35
अधिसूचना: 31 मार्च
नामांकन: 7 अप्रैल
स्क्रूटनी: 8 अप्रैल
नाम वापसी: 12 अप्रैल
वोटिंग: 29 अप्रैल

मालदह पार्ट दो, मुर्शिदाबाद पार्ट दो, बीरभूम, कोलकाता उत्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *