रोबोट के बाद अब हेलीकॉप्टर लेने पर विचार कर रहा है दमकल विभाग

जल्द राज्य सरकार को हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव

विदेशों के तर्ज पर ऊंची इमारतों और जंगलों में आग बुझाने के लिए हो सकता है हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल

बबीता माली

कोलकाता, समाज्ञा : दमकल विभाग अब और ज्यादा हाईटेक हो गया है। अगर कहीं पर आग लगी और रोबोट पहुंच जाए तो आश्चर्यचकित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब महानगर में आग बुझाने के लिए रोबोट लाया गया है। गुरुवार को ही ४ रोबोट उद्घाटन किया गया। दमकल विभाग के सूत्रों की मानें तो रोबोट खरीदने का सपना आखिरकार पूरा हो गया है। पिछले कुछ सालों से रोबोट खरीदने के लिए दमकल विभाग की तरफ से काफी मशक्कत की जा रही थी। अब रोबोट आ गया है लेकिन दमकल विभाग के अधिकारी इस विभाग को और ज्यादा उन्नत करने के लिए और आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। दरसअल, विदेशों में जिस तरह से ऊंची इमारतों और जंगलों में आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक उसी तरह महानगर की हाईराइज यानी ऊंची इमारतों तथा जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाए इसके लिए हेलीकॉप्टर खरीदने पर भी दमकल विभाग के अधिकारी विचार कर रहे हैं।

जल्द ही हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा प्रस्ताव

इस संबंध में दमकल विभाग के डीजी जगमोहन ने बताया कि महानगर में ऊंची इमारतों की संख्या भी ज्यादा है। ऊंची इमारतों में लगी आग को बुझाना दमकलकर्मियों के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होता है। हमारे पास लैडर है लेकिन उसकी भी ऊंचाई सीमित है। ऐसे में हेलीकॉप्टर के रहने से ऊंची इमारतों में लगी आग को जल्द से जल्द काबू किया जा सकेगा। वहीं जंगल में भी आग लगने के बाद उस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि रोबोट तो लाया जा चुका है। अब 1-2 हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए विचार किया जा रहा है। जल्द ही इसका भी प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया जाएगा।

आग ही नहीं लोगों को भी बचाने में मददगार साबित होता है हेलीकॉप्टर

दमकल के एक सूत्र ने बताया कि जिस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल आग बुझाने में किया जाता है उसमें कई तरह की विशेषताएं होती है। हालांकि हेलीकॉप्टर से पानी के अलावा पाउडर, कार्बन डाइऑक्साइड या अन्य केमिकल फेंकने की भी व्यवस्था रहती है। विदेशों में हेलीकॉप्टर से ही आग बुझाया जाता है। वहीं सिर्फ आग ही नहीं लोगों को बचाने में भी मददगार होता है। अगर कोई मकान की छत पर अटक जाए तो उसे भी हेलीकॉप्टर के जरिए बचाया जा सकता है। इसके अलावा हेलीकॉप्टर से कई और कार्य भी लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *