कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में शुक्रवार को एक चलती कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और दो अन्य की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि राज्य सशस्त्र पुलिस की 12वीं बटालियन की कमांडिंग अफसर देबश्री चटर्जी की कार ने शुक्रवार तड़के दादपुर में एक खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में चटर्जी, उनके अंगरक्षक और कार चालक की मौत हो गई।पुलिस ने कहा कि तीनों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर चिनसुरा स्थित इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।पुलिस ने कहा कि चटर्जी कोलकाता जा रही थीं जब यह हादसा हुआ।
बंगाल के सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और दो अन्य की मौत
