दो नए मामलों के साथ पश्चिम बंगाल में आंकड़ा पहुंचा 71-ममता बनर्जी

कोलकाता : कोविड-19 के आंकड़ों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि इस बीमारी से और दो लोग संक्रमित पाये गये हैं, जिसके साथ ही राज्य में इस महामारी के संक्रमित मामले 71 हो गये। उन्होंने बताया कि कुल मामलों में से 61 लोग 11 परिवारों से हैं। इससे यह पता चलता है कि उन्होंने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया।
बनर्जी के मुताबिक मंगलवार तक राज्य में संक्रमण के 69 सक्रिय मामले थे। इन दो ताजे मामलों के साथ उनकी संख्या 71 हो गई। बुधवार को बेलघाट आई डी एंड बी जी अस्पताल से तीन लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। अब तक 16 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच हो गयी।
उन्होंने बताया कि बेलियाघाट आई डी अस्पताल में 13 मरीज भर्ती हैं। उनमें से दो में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है और जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 30 डॉक्टरों, पांच नर्सों और चार तकनीशियनों को संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के बाद पृथक सेवा में रखा गया था। उन सभी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, “ राहत की बात है कि उनमें से कोई संक्रमित नहीं है। इतने डॉक्टरों के पृथक होने के कारण मैं परेशान हो गई थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *