बाली से वैशाली व शिवपुर से पूर्व मेयर बने भाजपा के उम्मीदवार

हावड़ा,समाज्ञा: भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट घोषित की है। इस बार भाजपा ने 148 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। भाजपा ने पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 के चौथे, पांचवें, छठे, सातवें और आठ चरणों के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस लिस्ट के जरिए सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए भाजपा ने आखिरकार बाली विधानसभा सीट से वैशाली डालमिया को उम्मीदवार बना दिया है। वहीं शिवपुर सीट से हावड़ा नजर निगम के पूर्व मेयर डॉ. रथीन चक्रवर्ती को उम्मीदवार बना गया है। बाली में वैशाली का मुकाबला तृणमूल उम्मीदवार डॉ. राणा चटर्जी से व शिवपुर से डॉ. रथिन चक्रवर्ती का मुकाबला तृणमूल प्रत्याशी मनोज तिवारी से होगा। दोनों सीटों पर कांटे की लड़ाई होने की संभावना है, लेकिन सबसे अधिक नजरें बाली पर होगी। उल्लेखनीय है कि 2016 विधानसभा चुनाव में वैशाली डालमिया बाली सीट से तृणमूल उम्मीदवार थी। उन्होंने यहां से भारी मतो से जीत हासिल की थीं। लेकिन पिछले महीने तृणमूल ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गयीं। भाजपा में शामिल होने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी वैशाली डालमिया ही बाली से भाजपा की उम्मीदवार बनेंगी। आखिरकार सभी अटकलों पर विराम लग गया।
इधर शिवपुर को लेकर राजनीति गलियारों में चर्चा थी कि शिवपुर सीट से भाजपा रुद्रनील घोष को उम्मीदवार बनायेगी। लेकिन गुरुवार को जारी सूची में रुद्रनील घोष को भवानीपुर से खड़ा किया है। वहीं शिवपुर विधानसभा सीट से डॉ. रथीन चक्रवर्ती को उम्मीदवार बनाये जाने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में थोड़ी हैरानी है। मालूम हो कि डॉ. रथीन चक्रवर्ती गत महीने तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *