असम में 92 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी BJP!
नई दिल्ली : असम और पश्चिम बंगाल में सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में फैसला लिया गया है कि बीजेपी असम में कुल 92 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसके बाद पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर बैठक की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में विधानसभा चुनाव के बारे में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय किए गए.’
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने चुनाव समिति के सामने कहा है कि अगर ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ती हैं तो वह उनके खिलाफ चुनाव लड़ना चाहेंगे.
वहीं नंदीग्राम सीट पर बीजेपी की तरफ से शुभेंदु अधिकारी उम्मीदवार हो सकते हैं. बंगाल में दो चरणों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं. एक दो दिनों में लिस्ट सार्वजनिक की जाएगी.
बैठक में पहले असम कोर के साथ चर्चा हुई. जिसमें पहले दो फेज के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर है कि असम विधानसभा चुनाव में पार्टी 92 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (एजीपी) 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि युनाइटेड पीपुल्स पार्टी (यूपीपी) 8 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.