कोलकाता, समाज्ञा : बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच धन-बल का खूब खेल चल रहा है। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक पार्टियां नकदी, शराब, ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहीं हैं। हालांकि, चुनाव आयोग की सख्ती भी जारी है। चुनाव आयोग ने बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान चेकिंग में अबतक 248.9 करोड़ रुपये के कैश, शराब, ड्रग्स सहित अन्य आइटम आइटम जब्त किए जा चुके हैं। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने कहा कि राज्य में अब तक 248.9 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य सामान जब्त किए गए हैं। इसमें 37.72 करोड़ रुपये नकद, 9.5 करोड़ रुपये की शराब और 114.44 करोड़ रुपये की ड्रग्स शामिल है।
विधानसभा चुनाव : आयोग ने अबतक जब्त किए 249 करोड़ रुपए, नकद, शराब और ड्रग्स समेत कई महंगे आइटम शामिल
