सोशल नेटवर्किंग ऐप व्हाट्सएप ने अपना डार्क मोड जारी कर दिया है। ये सुविधा अभी सिर्फ बेटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है। जब से मोबाइल में डार्क मोड का जिक्र किया जाता है तो फोन के सारे एप्लिकेशन को भी यूजर्स डार्क मोड में यूज कर पाए ऐसे उनकी इच्छा होती है। गूगल मैप ने पहले ही डार्क मोड की सुविधा जारी कर दी थी। उसके बाद फेसबुक मैसेंजर एप और इंस्टाग्राम में भी डार्क मोड देखने को मिला। सभी को व्हाट्सएप में डार्क मोड का इंतज़ार था आर कल व्हाट्सएप ने अपने अपडेट में इसे जारी कर दिया। ये सुविधा अभी सभी को नहीं मिलेगी सिर्फ कुछ बेटा टेस्टर्स की मिलेगी। उसके कुछ महीनों बाद इसे सब के लिए जारी किया जाएगा।
व्हाट्सएप ने जारी किया डार्क मोड
