मुंबई: अभिनेत्री रिया चक्रबर्ती के ड्रग संबंधी चैट के खुलासे के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत केस से एनसीबी भी जुड़ गई थी। अब नई जानकारियों से पता चल रहा है कि अभिनेत्री के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को उनके बच्चों, रिया और शॉविक के ड्रग सेवन की आदत का ज्ञान था। यहां तक कि वह स्वयं भी इसका सेवन करते थे। हाल ही में शोविक के एक चैट से पता चला है कि वो अपने पिता के लिए ‘बूम’ खरीद रहे थे। चैट से तो ऐसा ही लग रहा था कि शोविक और ड्रग व्यापारी एक दूसरे को काफी अच्छी तरह जानते थे। आपको बता दें कि एनसीबी द्वारा पकड़े गए एक ड्रग व्यापारी ने भी शोविक का नाम लिया था। सीबीआई ने आज दूसरी बार इंद्रजीत को पूछ-ताछ के लिए बुलाया है।
वहीं दुसरी ओर सीबीआई के कुछ अफसरों ने एक न्यूज टीवी को बताया कि उन्हें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में हत्या के कोई भी सबूत नहीं मिले हैं। अतः वो इस केस की जांच आत्महत्या के तौर पर करेंगे और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने वालों के विषय में ज्ञात करेंगे।