लोकतंत्र बचाने के लिए साथ लड़ेंगे : राज ठाकरे

-नवान्न में ममता से मिले मनसे प्रमुख

-मांग, ईवीएम नहीं बैलट से हो वोट

कोलकाता : भाजपा व शिव सेना से मन खट्टा होने के बाद महाराष्ट्र नवविर्माण सेना(मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को नवान्न में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी से दोपहर बाद मुलाकात की। मुख्यमंत्री संग हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज ठाकरे ने कहा कि वे ममता बनर्जी संग चुनावों में ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा के लिए आए थे। साथ ही राज ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को मुम्बई में मोर्चा में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया है। राज ठाकरे ने कहा कि ममता ने उनसे कहा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए उनके साथ है। राज ने कहा कि ममता ने उनसे कहा कि वे(ममता) हैं, ऐसा समझ लेना। उन्होंने कहा कि हम ईवीएम नहीं बैलट से चुनाव चाहते हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या क्या ईवीएम के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे, जवाब में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि उन्हें हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट या मुख्य चुनाव आयुक्त से कोई भी अपेक्षा नहीं है। राज ठाकरे ने कहा कि किसी भी उन्नत देश में ईवीएम से चुनाव नहीं होता। फिर हमारे देश में ऐसा क्यों होगा? मनसे प्रमुख ने कहा कि ईवीएम के बदले बैलट पेपर की वापसी के लिए विपक्षी दलों की लड़ाई जारी है तथा आगे भी जारी रहेगी। मालूम हो कि इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है जिसमें भाजपा व शिव सेना साथ चुनाव लड़ेगी। ऐसे में मनसे प्रमुख को भी महाराष्ट्र में अपने साथी की तलाश है। माना जा रहा है कि राज ठाकरे ने ममता बनर्जी से महाराष्ट्र चुनाव में भी किस्मत आजमाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *