7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को आगाज, 4 जून को आएंगे नतीजे

लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे; 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होगा मतदान। चार जून को होगी मतगणना।

पश्चिम बंगाल मतदान तारीख

19 अप्रैलः जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरदुआर
26 अप्रैलः दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट
07 मईः मालदह उत्तर एवं दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद
13 मईः बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, वर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, वीरभूम
20 मईः बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, श्रीरामपुर, हुगली, उलबेड़िया, आरामबाग
25 मईः तमलुक, कांथी, झाड़ग्राम, मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, विष्णुपुर
1 जूनः कलकत्ता उत्तर एवं दक्षिण, दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमण्ड हार्बर, जादवपु

2024 के लिए 96 करोड़ 88 लाख मतदाता

देश में कुल 96.6 करोड़ कर मतदाता

देश में 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र हैं, 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा : निर्वाचन आयोग।

कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं, 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं; ऐसे मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है, जो पहली बार मतदान करेंगे: निर्वाचन आयोग।

देशभर में 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी: निर्वाचन आयोग।

देशभर में मतदाता लिंगानुपात 948 है, 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है: निर्वाचन आयोग।

हमारी मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *