कोलकाता, समाज्ञा :
सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स को ज्वेलरी श्रेणी में भारत के दूसरे सबसे भरोसेमंद ब्रांड का खिताब मिला है। टीआरए की ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट (बीटीआर) 2024 के रिपोर्ट से यह बात सामने आयी है। बीटीआर हर साल भारत के 1 हजार सबसे भरोसेमंद ब्रांडों को सूचीबद्ध करती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में सेनको गोल्ड ज्वेलरी श्रेणी में लगातार चौथे वर्ष भारत का दूसरा सबसे भरोसेमंद ब्रांड के रूप में उभर कर सामने आया है। सेनको पूरे भारत में 158 से अधिक स्टोर के साथ अपने ग्राहकों को सेवा पहुंचाता है। सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी और सीईओ सुवांकर सेन ने कहा कि, इस उपलब्धि का श्रेय मेरी टीम और ग्राहकों को जाता है। हम अपने सभी हितधारकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।’ वहीं, सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स की निदेशक और डिजाइन एवं मार्केटिंग प्रमुख जोइता सेन ने कहा, ‘हम हमारे ग्राहकों और संरक्षकों के ब्रांड के प्रति उनके निरंतर विश्वास के लिए आभारी हैं। हम हमेशा उनको सर्वोत्तम सेवा पहुंचाने के लिए प्रयास जारी रखेंगे। टीआरए रिसर्च के सीईओ एन. चंद्रमौली ने कहा, “2024 में, 316 ब्रांडों ने अपनी ब्रांड ट्रस्ट रैंकिंग में सुधार किया, जबकि 358 ब्रांडों ने पिछली रिपोर्ट की तुलना में अपनी रैंकिंग में गिरावट देखी है। एफएमसीजी सुपर-श्रेणी 167 ब्रांडों के साथ सबसे आगे रही, इसके बाद फूड एंड बेवरेज 151, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स 81 और ऑटोमोबाइल 76 ब्रांडों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।