- आयोजक का दावा- पुलिस ने दूसरे रूट से यात्रा निकालने का दिया है प्रस्ताव, यह मंजूर नहीं
- पिछले साल हावड़ा में रामनवमी जुलूस पर हुआ था हमला
हावड़ा : बंगाल के हावड़ा में पिछले साल रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद हुई हिंसा के मद्देनजर हावड़ा सिटी पुलिस ने इस बार अब तक रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा के लिए आयोजक को अनुमति नहीं दी है। हावड़ा में पिछले कई वर्षों से रामनवमी पर हर साल शोभायात्रा का आयोजन करने वाली अंजनी पुत्र सेना के संस्थापक सचिव सुरेंदु वर्मा ने गुरुवार को इसका दावा करते हुए कहा कि पुलिस ने पारंपरिक रूट जीटी रोड की बजाय दूसरे रूट फोरशोर रोड से शोभायात्रा निकालने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने इसपर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट कहा कि यह उन्हें मंजूर नहीं है। पुलिस के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह पारंपरिक रूट से ही शोभायात्रा निकालेंगे। इसके लिए जरूरत पडऩे पर उन्होंने हाई कोर्ट जाने की चेतावनी दी। इस बार 17 अप्रैल को रामनवमी है। गौरतलब है कि पिछले साल अंजनी पुत्र सेना की शोभा यात्रा पर ही हावड़ा के शिवपुर इलाके में हमला हुआ था, जिसके बाद दो समुदायों में हिंसा भड़क उठी थी।
वर्मा ने कहा कि उन्होंने पहली बार 22 फरवरी को शोभायात्रा की अनुमति के लिए पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा था लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने इस महीने फिर से पत्र लिखा, लेकिन इसका भी कोई जवाब नहीं मिला। बाद में हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी की ओर से उन्हें बैठक के लिए बुलाया गया था। इसमें पुलिस की ओर से उन्हें बताया गया कि वह दूसरे रूट से परमिशन देना चाहती है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से जीटी रोड से ही शोभायात्रा निकल रही है, जबकि पुलिस इस बार फोरशोर रोड से इसे निकालने की बात कह रही है। यह हमें स्वीकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों से पुलिस प्रशासन मुस्लिम बस्ती इलाके में उनके जुलूस पर हुए हमले रोकने में विफल रहा है, लेकिन वे अब हमसे रूट बदलने के लिए कह रहा है। हम रूट को नहीं बदलेंगे। हर साल की तरह शोभायात्रा जीटी रोड से ही निकलेगी। पुलिस यदि अनुमति नहीं देती है तो हम हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। हमें अदालत पर भरोसा है।